
जबलपुर। केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा देश में हुये विकास से आम लोगों को परिचित कराने जिले में प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 26 दिसम्बर को 14 तथा बुधवार 27 दिसंबर को 13 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 26 दिसंबर को जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत घाटपिपरिया एवं सालीवाडा बरगीए जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत सिमरिया एवं मझगवां पालीए जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत खिरियाकला एवं खजरी तथा जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत कैमोरी एवं तमोरियाए जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत मालकछार एवं बिलपठारए जनपद पंचायत कुंडम की ग्राम पंचायत लखनवारा एवं कुंडम तथा जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत झांसी एवं खजुरी में भ्रमण करेगी। इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार 27 दिसंबर को जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत बरगी एवं रेंगाझोरीए जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत उमरिया जुझारी एवं मरहटीए जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत सरसवां एवं गुडगवांए जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत बरोदाछेंदी एवं छेंडीए जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत रामखिरिया एवं सगड़ा महगवांए जनपद पंचायत कुंडम की ग्राम पंचायत बघराजी तथा जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत रमखिरिया एवं बंधा पहुंचकर केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राहियो को लाभांवित करेगी।
विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मृदा परीक्षण एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने कृषि विभाग द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के अंतर्गत किसानों के समक्ष ड्रोन से फसलों पर नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी होगा। आयुष्मान कार्ड बनानेए विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के ई.केवायसी करनेए आधार अपडेशनए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनानेए बैंको से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने शिविर इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा लगाये जायेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी स्टॉल लगाया जायेगा। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा लोनए प्रधानमंत्री आवास योजना आदि प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने भी इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के भ्रमण के दौरान प्रचार रथों से केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रसारित किया जाएगा तथा प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश नागरिकों को सुनाया जाएगा। ग्रामीणों को वर्ष.2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया जायेगा। केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राही ष्मेरी कहानी मेरी जुबानीष् की थीम पर अपने अनुभव साझा करेंगे। प्राकृतिक खेती अपनाने किसानों को प्रोत्साहित करने ष्माटी कहे पुकार केष् की थीम पर स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। साथ ही केन्द्र शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी होगी।
समर्थन मूल्य पर 14 लाख 32 हजार क्विंटल धान का उपार्जन किसानों को हुआ 203 करोड़ का भुगतान
जबलपुर। खरीफ उपार्जन वर्ष 2023.24 के अंतर्गत जबलपुर जिले में अभी तक समर्थन मूल्य किसानों से 14 लाख 32 हजार 711 क्विंटल धान खरीदी गई है और 203 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
एनआईसी के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला के मुताबिक जिले में वर्तमान में किसानों से धान का उपार्जन करने 85 खरीदी केंद्र स्थापित हैं। इनमें से 83 केंद्रों के 26 हजार 379 स्लाट बुक हुए हैं और 78 केंद्रों पर 11 हजार 954 किसानों ने 14 लाख 32 हजार 711 क्विंटल धान का परिदान किया है।
श्री शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जहाँ किसानों से उपार्जित धान के परिवहन में गति आई है वहीं किसानों को भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है। अभी तक खरीदी गई धान में से लगभग 82 प्रतिशत अर्थात 11 लाख 43 हजार 467 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है। इसी प्रकार कुल उपार्जित धान में से 62 प्रतिशत का भुगतान करीब 203 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में कर दिया गया है।
एनआईसी के प्रभारी अधिकारी ने किसानों से स्लॉट बुक कराकर ही अपना धान खरीदी केंद्रों पर ले जाने का अनुरोध किया हैए ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
विकसित भारत संकल्प यात्रा:
गुप्तेश्वर मंदिर मैदान और टेढ़ी नीम में हुआ शिविरों का आयोजन
बढ़ी संख्या में पहुँचे स्थानीय नागरिक
केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने कराया पंजीयन
जबलपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज सोमवार को भी शहर में दो स्थानों गुप्तेश्वर मंदिर मैदान तथा टेढ़ी नीम क्षेत्र में शिविर आयोजित किये गये। दोनों शिविरों में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुये तथा केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने अपना पंजीयन कराया। कई हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण भी किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहर में सोमवार को आयोजित किये गये दोनों शिविरों में प्रचार रथ के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविरों में आयुष्मान भारत योजनाए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाए प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाए प्रधानमंत्री आवास योजनाए सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुड़ी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री जन.धन योजनाए अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग.अलग स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टालों पर इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई.केवायसी करनेए आधार लिंकिंगए आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।
मंगलवार को भी दो स्थानों पर लगेंगे शिविर:
केंद्र शासन की जन कल्याण की योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने और देश मे विकास से आम लोगों को परिचित कराने निकाली जी रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार 26 दिसम्बर को शहर में दो स्थानों हाथीताल कॉलोनी एवं रामलीला मैदान शासकीय स्कूल टेढ़ी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े ने क्षेत्र के नागरिकों से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आनंद धाम में बुजुर्गों संग मनाया दीपावली उत्सव
दिन दहाड़े बंद घरो में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह ने दर्जन से अधिक चोरियों का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
‘फर्स्ट डेट’ की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गए एबी रोड पर युवती सड़क हादसे का शिकार हुई