28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

दिसंबर से बैंकों का नया शेड्यूल, अब नए समय पर खुलेंगे और बंद होंगे बैंक


बैंक कर्मचारी लंबे समय से 5 वर्किंग डे की मांग कर रहे थे। अभी तक सरकार ने कर्मचारियों के इस मांग को मंजूर नहीं किया है, पर उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सरकार इस मांग को पूरी कर सकती है। दरअसल, हाल ही में भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी यूनियनों के बीच समझौता हुआ है। अब केवल सरकार की तरफ से मुहर लगने का इंतजार है।

अगर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो फिर बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन खुलेंगे। इसका मतलब है कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि अभी हर महीने के दूसरे-चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा फेस्टिवल की वजह से कई शहरों के बैंक में छुट्टी रहती है।

सरकार के साथ RBI की अहम भूमिका

बैंक के 5 वर्किंग डे की मंजूरी में सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक () की अहम भूमिका है। दरअसल, बैंक का यह प्रस्ताव आरबीआई के पास जाएगा क्योंकि बैंक से जुड़े सभी कामकाज आरबीआई ही कंट्रोल करता है। आरबीआई से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही सरकार द्वारा मंजूरी मिलेगी।

बैंक के वर्किंग टाइम में भी होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर बैंक के 5 वर्किंग डे पर मंजूरी मिलती है तो फिर बैंक के कामकाज टाइम में भी बदलाव होगा। माना जा रहा है कि दैनिक कामकाज घंटों में 40 मिनट की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब है कि बैंक सुबब 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा।

कब तक आएगा नोटिफिकेशन

उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत या फिर 2025 के शुरुआत तक में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। अगर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो Negotiable Instruments Act के तहत शनिवार को छुट्टी के रूप में मान्यता मिल सकती है।



original_title