
दुर्ग। जिले में 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट 2024 के लिए जिले में जोर-शोर से चल रही तैयारियां पूर्ण हो गई है। कार्यक्रम स्थल भारती विश्वविद्यालय पुलगांव में प्रतिभागियों के लिए आवास, भोजन, प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अस्पताल इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा आगामी 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अनुसार सर्वप्रथम दल प्रभारियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए शिविर स्थल में रूकने की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रभारियों द्वारा सभी जिलों को आवश्यकतानुसार रूम आबंटित किया जाएगा, जिसमें गद्दे, तकिए, चादर एवं कंबल इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। शिविर स्थल में रेडक्रॉस के सम्मानित अधिकारी, स्टाफ सदस्य एवं शिविर के सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए रूम आबंटित किया जाएगा।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं शिविर स्थल पर सपन्न होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। मंच के चारों ओर छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति नृत्य की झांकी प्रदर्शित की गई है, जिसमें जिले या संभागवार उद्घाटन, समापन सहित प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी। इसके सफल संचालन हेतु प्रभारियों एवं निर्णायक दल का गठन किया गया है।
सभी प्रकार के प्रशिक्षण एवं कार्यशाला जिले में उपलब्ध प्रशिक्षकों के द्वारा दी जाएगी। साथ ही रेडक्रॉस के इतिहास, संगठन एवं रेडक्रॉस की गतिविधियों के विषयों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सभी प्रतिभागियों को पंजीयन के दौरान एक किट दिया जाएगा। इस किट में शिविर पुस्तिका, पेन, बैच, कैप. स्कार्फ, वागल रहेगा। शिविर स्थल में ही लगभग 20-30 स्टालों निर्माण किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ शासन के विभागों के द्वारा प्रदर्शनी, माडल की स्थापना की जाएगी।
अस्पताल के लिए शिविर स्थल परिसर में रूम में अस्थाई अस्पताल के निर्माण किया जाएगा, जिसमें 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेंगी। सभी प्रतिभागियों को दुर्ग जिले में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य गौरव भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रसिद्ध मैत्रीबाग, आईआईटी भिलाई सहित जिले आसपास दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिये टीम भी बनायी जाएगी।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में सभी प्रतिभागियों, रेडक्रॉस के अधिकारियों एवं सम्मानित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्ग शहर में निश्चित स्थानों पर स्थानीय निकाय के सहयोग से स्वच्छता सेवा कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिये रेडक्रॉस की टीम एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा संचालन किया जाएगा।
रेडक्रास का इतिहास, संगठन, गतिविधियां, प्राथमिक उपचार, यातायात नियम, एडस् जागरूकता, आपदा प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। दुर्ग जिले से लगभग 300 जूनियर, यूथ रेडक्रॉस एवं काउंसलर भाग लेंगे।
प्रतियोगिता अंतर्गत रंगोली, क्विज, लोकनृत्य, झांकी, प्रदर्शनी, लोकगीत, हस्तकला, पेंटिंग, मार्चपास्ट, गणवेश, फर्स्ट एण्ड प्रदर्शन, निबंध, फिजिकल डिस्प्ले और अंताक्षरी की प्रतियोगिताएं शामिल है। इसके अलावा बेस्ट जूनियर बालक, बेस्ट जूनियर बालिका और बेस्ट जिला का अवार्ड भी दिया जाएगा।
जूनियर रेडक्रॉस मीट के दौरान 18 से 22 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
एस.ए.एफ. बटालियन में दायरा बस्तर की प्रस्तुति होगी विशेष आकर्षक
दुर्ग। जिले में 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट 2024 कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक मंच पर विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इस दौरान एस.ए.एफ. बटालियन नेहरू नगर में दायरा बस्तर की प्रस्तुति विशेष आकर्षक होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संयुक्त कलेक्टर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा से मिली जानकारी अनुसार 18 अक्टूबर 2024 को खैरागढ़ विश्वविद्यालय की प्रस्तुति, स्थानीय स्तर पर तैयार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और प्रतिभागी बच्चों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। 19 अक्टूबर 2024 को कैलान बर्रे पंथी दल की प्रस्तुति, गिरधारी विश्वकर्मा राउत नाचा की प्रस्तुति, विभिन्न संभाग द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और रेणु साहू द्वारा पंडावानी की प्रस्तुति होगी। 20 अक्टूबर 2024 को खैरागढ़ विश्वविद्यालय की प्रस्तुति, त्रिवेणी संस्कृति की प्रस्तुति, राधेश्याम बारले पंथी दल की प्रस्तुति और अजय चतुर्वेदी पंथी दल की प्रस्तुति होगी। 21 अक्टूबर 2024 को कार्यक्रम स्थल एस.ए.एफ. बटालियन नेहरू नगर में अंकित तिवारी द्वारा दायरा बस्तर की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 22 अक्टूबर 2024 को संतोषी साहू एवं टीम द्वारा कर्मा नृत्य प्रस्तुति, मलमख की प्रस्तुति और विभिन्न जिलों से आये चयनित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
जिला मुख्यालय में राज्योत्सव 05 नवम्बर को, एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाएगी विभागीय प्रदर्शनी
दुर्ग। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर 05 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं की विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के सभी शासकीय भवनों में 1 से 6 नवम्बर तक रात्रि में रोशनी की जाएगी। साथ ही शासन के कल्याणकारी योजनाओं/हितग्राही मूलक को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाएगा।
More Stories
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में धरना एवं भव्य महारैली
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए बीएसएनएल टावर
“छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध” – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय