
जनजातीय संस्कृति के अद्भुत रंग में रचा-बसा करमा महोत्सव, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने लिया भाग
रायपुर। जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लैलूंगा में कर्मा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे, तो उनका स्वागत करमा नृत्य कर रहे कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से हुआ। मांदर की थाप पर गूंजते सुंदर लोकगीतों ने माहौल को जीवंत बना दिया। मुख्यमंत्री लोक संस्कृति की इस आकर्षक छटा से खुद को अलग नहीं कर पाए। उन्होंने खुद मांदर थाम लिया और थाप पर झूमते हुए आगे बढ़े। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मांदर बजाया। इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और विधायक बैकुंठपुर भैयालाल रजवाड़े भी उपस्थित थे।
यह जानना महत्वपूर्ण है कि करमा पर्व जनजातीय संस्कृति का एक प्रमुख हिस्सा है, जो प्रकृति के प्रति आदिवासियों के गहरे लगाव को प्रदर्शित करता है। लोकगीतों पर झूमते कदम और मांदर की थाप से नर्तकों का जोश कई गुना बढ़ जाता है। प्रकृति के सौंदर्य के बीच जनजातीय कला और संस्कृति का यह पर्व अद्वितीय आनंद का अनुभव कराता है।
More Stories
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सावन माह में प्रस्तुत की सनातन संस्कृति की अनूठी मिसाल, अमरकंटक से भोरमदेव तक पूरी की 151 किलोमीटर कांवड़ यात्रा
बिल्हा ने देशभर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की मातृशक्ति का उल्लेख – छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति की स्वच्छता पहल को राष्ट्रीय मंच पर मिली पहचान