27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

युवक को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में सनसनी





बिलासपुर । जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी जिसके शरीर में चोट के निशान के साथ साथ लाश को जलाने का भी प्रयास किया गया था जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई और आसपास के ग्रामीणों से अज्ञात युवक की पहचान की जानकारी जुटाने लगी। जिस पर मृत युवक की पहचान मल्हार चौकी क्षेत्र के ही ग्राम करियाताल (नेवारी) निवासी युवराज सिंह ठाकुर (बंटी) पिता बिनोद सिंह ठाकुर उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई। जो शुक्रवार रात 8.30 बजे के आसपास अपने पान की दुकान को बंदकर घर से निकला था जिसकी रातभर परिजन तलाश करते रहे जिसकी ग्राम बकरकुदा सरसेनी मटिया रास्ते में नहर के पास झाडिय़ों में लाश मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है की युवक की किसी अन्य जगह पर हत्या कर लाश को छुपाने और पहचान को छुपाने पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया है। वही मौके पर मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान और मल्हार चौकी प्रभारी भावेश शेंडे अपने स्टाफ के साथ पहुंच आगे की जांच कार्यवाही में जुट गए है।






original_title