28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

पत्रकार पर बैट से जानलेवा हमला, मास्टरमाइंड फरार

दुर्ग में स्टूडियो में घुसकर किशन हिरवानी पर हमला, पांच हमलावर गिरफ्तार

मुख्य आरोपी देवानंद साहू अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर! पत्रकारों ने किया बड़ा विरोध

     दुर्ग। सेलूद के पत्रकार किशन हिरवानी पर उनके स्टूडियो में पांच अपराधी लड़कों द्वारा बैट से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने अचानक स्टूडियो में घुसकर उनके सिर पर हमला किया, लेकिन किसी तरह बचाव करते हुए किशन बाहर निकलने में सफल हुए। बाहर भी हमलावरों ने उनका पीछा किया और उन पर हमला जारी रखा। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर भाग निकले। इस हमले से किशन और उनका परिवार गहरे डर में है।

       इस हमले के पीछे गांव के देवानंद साहू का नाम सामने आया है, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, दुर्ग जिले के पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुख्य आरोपी देवानंद साहू की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि पांच हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी फरार है।

       पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए देवानंद साहू के सेलूद स्थित वर्षा रेस्टोरेंट को सील करने का निर्देश जारी किया और पत्रकार संघ को भरोसा दिलाया कि मुख्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

       ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष ललित साहू, किशन हिरवानी की धर्मपत्नी, स्टालिन समुएल, दिनेश पुरवार, कुंवर सिंह चौहान,  राम साहू, भूषण साहू, इस्माइल खान, नौशाद अहमद सिद्दीकी, ऐश्वर्या लता, रितु नामदेव, मनोज देवांगन,  ईश्वर प्रसाद साहू, लाभचंद देवांगन, लोकेश्वर सिंह ठाकुर, रोशनलाल देशमुख, वीरेन्द्र पूरी गोस्वामी, रवि सेन आदि शामिल थे।