24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

पुलिस को चिटफंड ठगी के मामले में मिली बड़ी सफलता, 6 साल से फरार आरोपी को भोपाल से किया गिरफ्तार

       बिलासपुर। पुलिस को चिटफंड ठगी के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने भोपाल से बीते 6 वर्षों से फरार चल रहे इनामी आरोपी अरुण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। अरुण वर्मा के खिलाफ बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज थे, और एक मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी दर्ज था।

       आरोपी अरुण वर्मा ने ‘करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी’ के नाम से एक चिटफंड कंपनी खोली थी, जिसके माध्यम से उसने सैकड़ों लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपए की ठगी की थी। ठगी के इस बड़े मामले को अंजाम देने के बाद से आरोपी 6 वर्षों से फरार था। इस दौरान, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए और जिले के एसपी ने आरोपी की सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की थी।

       फरार रहते हुए, अरुण वर्मा देश के विभिन्न शहरों में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा। हाल ही में, वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था। पुलिस ने भोपाल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया और अब उसकी संपत्ति कुर्क कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।