27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

जिला चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूवात

स्तनपान के महत्व और समर्थन पर केंद्रित कार्यक्रम
       दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में बच्चे एवं माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में 01 अगस्त 2024 को विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है-अंतर को कम करना, सभी के लिये स्तनपान समर्थन है। जिला चिकित्सालय दुर्ग के शिशु रोग विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. दिव्या श्रीवास्तव टीकाकरण अधिकारी जिला दुर्ग, डॉ. सीमा जैन एवं डॉ. वाय किरण शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग द्वारा स्तनपान में जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि धात्री महिलाओं द्वारा शिशुआंे को स्तनपान कराने से शिशुआंे का मानसिक विकास, शिशु को डायरिया, निमोनिया एवं कुपोषण से बचाने एवं स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है। साथ ही जन्म के छः माह तक केवल स्तनपान तथा दो साल तक सतत् स्तनपान कराना आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. हेमंत साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दुर्ग, डॉ. रजनीशकांत मल्होत्रा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. गोवर्धन, डॉ सुनीता, संदीप ताम्रकार जिला कार्यकम प्रबंधक, श्री दिलीप ठाकुर आजीवन जीवनदीप सदस्य, तथा धात्री महिलाएं, नर्सिंग स्टूडेंट, अस्पताल स्टॉफ उपस्थित थे।

 

 

 

जिले में अब तक 364.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

       दुर्ग। जिले में 01 जून से 01 अगस्त तक 364.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 623.7 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 246.2 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 327.4 मिमी, तहसील धमधा में 254.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 322.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 413.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 31 जुलाई को तहसील दुर्ग में 10.0 मिमी, तहसील धमधा में 2.1 मिमी, तहसील पाटन में 34.0 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 7.2 मिमी, तहसील अहिवारा में 8.9 मिमी एवं तहसील बोरी में 8.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।