6 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने किया रक्तदान

सी.आई.एस.एफ. जवानों और अधिकारियों ने 22 यूनिट रक्त का योगदान दिया

       दुर्ग। सी.आई.एस.एफ. सेक्टर-3 भिलाई द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सी.आई.एस.एफ. से प्रतीभा अग्रवाल डीआईजी, डॉ. ईकबाल, श्री बीजू आर तथा सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने रक्तदान किया। इस प्रकार जिला चिकित्सालय दुर्ग को 22 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। शिविर में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर श्रीमती तरुणा रावत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर, तीरथ यादव, कौशल साहू, हिमांशु चंद्राकर, अशोक मानिकपुरी प्रशिक्षणार्थी यशवंत, डेमन, नम्रता, मानसी  उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा और सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

जिले में अब तक 335.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

       दुर्ग। जिले में 01 जून से 27 जुलाई तक 355.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 579.3 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 219.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 290.8 मिमी, तहसील धमधा में 239.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 299.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 386.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 27 जुलाई को तहसील दुर्ग में 14.8 मिमी, धमधा तहसील में 8.4 मिमी, पाटन तहसील में 24.1 मिमी, बोरी तहसील में 10.5 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 22.2 और अहिवारा तहसील में 15.2 वर्षा दर्ज की गई है।

 

 

 

व्यापम द्वारा आयोजित एचएजी-23 परीक्षा 28 जुलाई को

जिले के 11 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा

       दुर्ग। व्यापम द्वारा आयोजित एचएजी-23 परीक्षा 28 जुलाई 2024 को दुर्ग जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में समय सुबह 10 बजे से 11.15 बजे  के मध्य आयोजित है। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र के मूल प्रति के साथ लेकर आएं। निर्धारित प्रवेश समय के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जाएगा।

You may have missed