इंडियन आइडल सीजन 14 का खिताब पाने वाले वैभव गुप्ता ने जीत के साथ हासिल किए 25 लाख रुपये का इनाम और मारुति ब्रेजा
रायपुर। ‘इंडियन आइडल सीजन 14’ का महामुकाबला समाप्त हो गया है और कानपुर के युवा गायक वैभव गुप्ता ने इस सफलता की ऊँचाइयों को छूकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में, जजों का पैनल, जिसमें कुमार सानू, श्रेया घोषाल, और विशाल डडलानी शामिल थे, ने वैभव गुप्ता को शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित किया.
वैभव ने नहीं सिर्फ अपनी शानदार आवाज से दर्शकों को बहुत प्रभावित किया बल्कि उन्होंने इस सीजन के शीर्ष सिंगर के रूप में सबसे उत्कृष्ट साबित होने का सम्मान प्राप्त किया. उन्हें इस कारण 25 लाख रुपये का चेक भी मिला, साथ ही एक मारुति ब्रेजा भी तोहफे के रूप में दी गई.
इसके अलावा, प्रतिष्ठानुसार, पहले रनर-अप शुभदीप दास चौधरी और दूसरे रनर-अप पीयूष पंवार को भी चैनल ने ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. तीसरे रनर-अप अनन्या पाल को भी 3 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया. इस रूप में, ‘इंडियन आइडल सीजन 14’ ने युवा गायकों को एक मंच पर उनकी शक्तियों को प्रदर्शित करने का एक अद्वितीय मौका प्रदान किया है।
Continue Reading
Next सीएसवीटीयू भिलाई के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन आर्यभट्ट भवन का किया लोकार्पण आईटी के क्षेत्र में टेक्नीनिकल यूनिवर्सिटी का कार्य काबिले तारीफ दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग संभाग को 268 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगाते दी। उन्होंने आज भिलाई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संभाग अंतर्गत 268 करोड़ 56 लाख रूपए लागत से 26 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में 10 करोड़ 35 लाख की लागत से नवनिर्मित विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के शैक्षणिक भवन ’’आर्यभट्ट भवन’’ का लोकार्पण भी किया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा तथा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, श्री ललित चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री रिकेश सेन, श्री ईश्वर साहू एवं सांसद श्री विजय बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने टेक्नीनिकल यूनिवर्सिटी में आर्यभट्ट भवन निर्माण कार्य में संलग्न श्रमवीरों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज एक साथ ढ़ाई सौ करोड़ के कार्यां का लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ है। इसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा। उन्हांने कहा कि सीएसवीटीयू परिसर में नवनिर्मित आर्यभट्ट भवन में अमेरिका की कम्पनी आईटी सेक्टर में कार्यरत है। जिसका प्रमुख छत्तीसगढ़ियां है, जो अभी अमेरिका में निवासरत् है। उनकी यह कंपनी सैकड़ां युवाओं को आईटी में ट्रेन कर, विदेश मे कार्य का अवसर भी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास तारीफ के लायक है। मुख्यमंत्री श्री साय ने सरकार द्वारा गारंटी पुरे किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए है। किसानों का विगत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का धान बोनस राशि 3716 करोड़ रूपए किसानों के खाते में अंतरण किया गया है। वन क्षेत्रों में रहने वाले तेंदुपत्ता संग्रहकों से प्रति मानक बोरा 5 हजार 500 रूपए में खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी की गांरटी के मुताबिक सरकार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए शीघ्र देने जा रही है। योजना अंतर्गत प्रदेश में 70 लाख 74 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करेगी। इस वर्ष प्रदेश में किसानों से रिकार्ड 147 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी 3100 रूपये प्रति क्विंटल के मान से खरीदी हुई है। किसानों के समर्थन मूल्य पर भुगतान पश्चात अंतर राशि का अंतरण किसानों के खातों में शीघ्र किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों को सरकार की गारंटी से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में विगत वर्ष हुई गढ़बड़ीयों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। उन्होंने प्रदेश के विकास में सभी से सहयोग का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज के दिन को ऐतिहासिक निरूपित करते हुए कहा कि आज संभाग वासियों को ढ़ाई सौ करोड़ के कार्यों की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ को सजाने और संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन यहां के आम जनता के लिए है। उन्होंने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यों को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया। साथ ही केंद्र और राज्य की प्रस्तावित कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी की भारत मे अपनी अलग ही पहचान है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यह युनिवर्सिटी आगे भी उपलब्धियां हासिल करेगी। समारोह में संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर ने दुर्ग संभाग के प्रशासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एम.के.वर्मा ने विश्वविद्यालय के गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, श्री ललित चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री रिकेश सेन एवं श्री ईश्वर साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधिक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, युनिवर्सिटी के अधिकारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
More Stories
नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में शाल्वी ग्रुप की रुचि, मुंबई में मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात
एक मूकबधिर मां की बेटी की सुपोषण यात्रा
छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे