
दुर्ग। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिले के आवेदकों के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक आवेदकों का निःशुल्क ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2 मार्च 2024 को स्थान- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई (महिला आई.टी.आई. के सामने नया भवन) में दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जायेगा। मॉक टेस्ट देने हेतु इच्छुक आवेदक उक्त स्थान व समय पर उपस्थित हो सकते है। आवेदक को अग्निवीर वायुसेना के आवेदन उपरान्त प्राप्त एकनालेजमेंट एवं रोजगार कार्यालय का पंजीयन क्रमांक साथ लेकर आना होगा।
More Stories
कौशल से समृद्धि की ओर – युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर मुख्यमंत्री साय का विशेष जोर
छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण खनिजों की खोज से खुला समृद्धि का नया द्वार
हिंसक वन्यप्राणियों द्वारा जनहानि, फसल हानि के प्रकरणों का संवेदनशीलता से करें निराकरण : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय