28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

बघेरा में नहीं खुलेगा शराब दुकान, नागरिकों की मांग पर विधायक गजेन्द्र यादव ने की पहल





दुर्ग। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 बघेरा में अब शराब दुकान नहीं खुलेगी, क्षेत्र की जनता की मांग और शराब दुकान से होने वाले नुकसान को देखते हुए दुर्ग शहर विधायक विधायक गजेन्द्र ने आबकारी विभाग के अधिकारी को शराब दुकान नहीं खोलने निर्देश दिए है। शराब दुकान बघेरा से हटने की खबर के बाद नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र का आभार जताया है।

गौरतलब है बघेरा में नई शराब दुकान खोलने निविदा करने के सूचना के बाद से ही क्षेत्र के नागरिक इसका विरोध कर रहे थे, बघेरा सहित आस पास ग्रामीणों ने बैठक कर शराब दुकान खोलने का विरोध कर रहे थे। क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर दुकान नहीं खोलने आग्रह किये थे। नागरिकों की मांग को विधायक गजेन्द्र यादव ने गंभीरता से लिए और तत्काल आबकारी विभाग के अधिकारीयों से बघेरा में खुलने वाली नई शराब दुकान को स्थगित करने निर्देश दिए। एक दिन पूर्व वार्ड 56 में उद्यान निर्माण के भूमिपूजन में भी नागरिकों के समक्ष उन्होंने वादा किया की किसी भी शर्त में बघेरा में शराब दुकान नहीं खोलने देंगे।
बघेरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आस पास नागरिको के आवागमन का मुख्य मार्ग है। शराब दुकान खुलने से यहां घटना बढ़ेगा, असामाजिक तत्वों का डेरा और अपराध भी बढ़ेगा जिसे देखते हुए नागरिक इसका विरोध कर रहे थे।
बघेरा के नागरिकों ने बताया की कोटनी, नगपुरा, पीपरछेड़ी, गनीयारी भेंडसर जलबांधा क्षेत्र के लगभग 35 गांव को जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है। इसी स्थान पर स्कूल है और लोगों के आस्था से जुड़ा मंदिर भी है। गांव के किसान भी आना जाना करते है ऐसे में शराब दुकान खुलने से नशे में धुत लोगों के कारण परेशानी बढ़ेगी।






original_title