28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

श्रीराम के आदर्शों पर चलकर संवारेंगे छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री श्री साय ने शिवरीनारायण में किया धार्मिक प्रवास, माँ शबरी के आदर्शों की महत्ता पर दिए विचार

       रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्रीराम के आदर्शों के प्रेरणा से भरी भूमि में शिवरीनारायण पहुंचकर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दर्शन किया। इस अद्वितीय समारोह में उन्होंने माँ शबरी के धैर्य और भक्ति की महत्ता पर चर्चा की और छत्तीसगढ़ को सजीव रामराज्य की ओर पथ प्रदर्शित करने का आलंब दिया।

मुख्यमंत्री का संबोधन:-

       मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण के मुख्य दर्शन और श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अद्वितीयता को बयान करते हुए कहा, “माँ शबरी के धैर्य और भक्ति के आगे हम सभी नतमस्तक हैं। हम श्रीराम के आदर्शों पर चलकर छत्तीसगढ़ को संवारेंगे।” उन्होंने यह भी जताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने माँ शबरी के माध्यम से हर भारतीय में सक्षम भारत का विश्वास जगाया है।

विशेष बातें:-

  • मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण के नागरिकों को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आदर्श बनाने का आश्वासन दिया।
  • प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सुदूर क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाली आदिवासी माँ शबरी की महत्वपूर्ण भूमि को समर्पित करते हुए उनके आदर्शों की महत्ता बताई।
  • मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों को श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और राष्ट्र को संवारने का काम करने का संकल्प जताया।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के राईस मिलर्स द्वारा भगवान श्रीराम के भोग के लिए भेजे गए सुगंधित चावल को स्वीकार किया और उनकी प्रशंसा की।
  • जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘‘हम सबके राम‘‘ और कैलेंडर ‘‘रामो विग्रहवान धर्मः‘‘ का विमोचन भी किया गया, जो श्रीराम के अयोध्या धाम से छत्तीसगढ़ में वनवास के दौरान की कथाओं पर आधारित हैं।

प्रमुख उपस्थितियाँ:-

समारोह में महंत राजेश्री रामसुंदर दास, सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, जनसम्पर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, और अन्य शासकीय अधिकारियों का समृद्ध प्रतिष्ठान था।