
जनवादी मजदूर एकता केंद्र (AICCTU) ने एचएससीएल भिलाई को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। जनवादी मजदूर एकता केंद्र (संबद्ध AICCTU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने एचएससीएल (HSCL) के आंचलिक प्रमुख, भिलाई को एक ज्ञापन सौंपते हुए वीआरएस (VRS) प्राप्त कर्मचारियों की बकाया राशि के भुगतान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में बृजेंद्र तिवारी, बी. वी. देशमुख, बालेश्वर शर्मा एवं आर. पी. चौधरी शामिल थे।
ज्ञापन में बताया गया है कि माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्णय WPS No. 6547/2016 के तहत, एचएससीएल के सभी वीआरएस कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान ब्याज सहित किया जाना है। यह निर्णय 25 फरवरी 2025 को पारित हुआ था।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कई कर्मचारी तिथि की जानकारी न होने, भिलाई से बाहर रहने या अस्वस्थता जैसी परिस्थितियों के कारण आवेदन समय पर जमा नहीं कर पाए। ऐसे में अनेक प्रभावित कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाना आवश्यक है।
जनवादी मजदूर एकता केंद्र ने मांग की है कि आवेदन की तिथि को कम से कम 30 दिनों तक बढ़ाया जाए, ताकि सभी पात्र कर्मचारी नियमानुसार अपना दावा प्रस्तुत कर सकें।
प्रतिनिधिमंडल ने अपील की कि एचएससीएल प्रशासन इस विषय में मानवीय दृष्टिकोण अपनाए और न्यायालय के आदेश को पूरी संवेदनशीलता के साथ लागू करे।
More Stories
तड़के सुबह आबकारी विभाग की दबिश: घटियाखुर्द में 75 लीटर कच्ची शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया नमन
स्टेट कैपिटल रीजन: छत्तीसगढ़ का बनेगा नया ग्रोथ इंजन