
आबकारी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुआ ऑपरेशन
900 किलोग्राम गुड़ निर्मित पाश जब्त, शराब निर्माण सामग्री नष्ट
अनिकेत पारधी रंगे हाथ गिरफ्तार, दूसरा आरोपी अब भी फरार
सुबह 5 बजे दबिश, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दुर्ग। जिला दुर्ग के आबकारी विभाग ने सोमवार तड़के घटियाखुर्द (धमधा) में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में 75 लीटर गुड़ से बनी कच्ची शराब के साथ लगभग 900 किलोग्राम गुड़ निर्मित पाश (मटेरियल) जब्त किया गया। मौके से एक आरोपी अनिकेत पारधी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
यह कार्रवाई प्रकरण क्रमांक 02, धारा 34(2), 34(1)(क)(च), 59(क) के तहत दर्ज की गई है।
तड़के सुबह आबकारी विभाग की दबिश: घटियाखुर्द में 75 लीटर कच्ची शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार विवेचना अधिकारी भूपेंद्र नेताम (उप आबकारी निरीक्षक) एवं प्रियंक ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में आबकारी स्टाफ के अलावा पुलिस बल का भी सहयोग रहा।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं स्टाफ:
पंकज कुजूर (ADEO), हरीश पटेल (ESI), गीतांजलि तारम, अनामिका टोप्पो, भोजराम रत्नाकर, कीर्ति ठाकुर, संतोष दुबे (हेड कांस्टेबल), लक्ष्मीनारायण भरथरी, खुलदीप यादव, संदीप तिर्की, चितेश्वरी ध्रुव, ड्राइवर नोहर, दुर्गा, धनराज, दुर्गेश आदि।
भूपेंद्र नेताम ने बताया कि “अनिकेत पारधी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और उसकी तलाश की जा रही थी। आसपास के ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सुबह 5 बजे दबिश दी गई, जिसमें आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।”
फरार आरोपी की तलाश जारी है और आगे की कार्रवाई प्रचलित है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया नमन
स्टेट कैपिटल रीजन: छत्तीसगढ़ का बनेगा नया ग्रोथ इंजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का निर्देश: किसानों को उनकी मांग के अनुरूप सुगमता से मिले खाद-बीज