27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

एक दिवस में जिला चिकित्सालय दुर्ग में सर्वाधिक आँख के आपरेशन संपादित

       दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में डॉ. संगीता भाटिया एवं डॉ. कल्पना जैफ द्वारा 19 जनवरी को सर्वाधिक 30 आँख के आपरेशन संपादित किया गया जिसमें 27 मोतियाबिंद के आपरेशन, 03 अन्य आंख के आपरेशन संपादित किये गये। आपरेशन किये गये समस्त मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य है। सफल ऑपरेशन को देखते हुए मरीजों का जिला चिकित्सालय में विश्वास बढ़ रहा है। डॉ. अरूण कुमार साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने उपरोक्त सफल आपरेशन हेतु नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को शुुभकामनाएं दी है।

 

 

पुन: प्रसारित

कैरियर गाईडेंस एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय पर कॉमर्स के छात्रों के लिए एस.एन.जी. विद्यालय ऑडिटोरियम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

       दुर्ग। कैरियर गाईडेंस एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय पर कॉमर्स के छात्रों के लिए एस.एन.जी. विद्यालय ऑडिटोरियम में 19 जनवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में ज़िला प्रशासन दुर्ग और ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रांे का कैरियर ऑपशन के बारे में भी बताया गया। साथ ही वित्तीय प्रबंधन से संबंधी जानकारी दी गई। छात्र द्वारा अपने कैरियर चुनाव में आने वाले समस्या से संबंधी अनेक प्रश्न पूछे गए, जिसकी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। कैरियर मार्गदर्शन में ऐसी सेवाएँ शामिल होती हैं जो लोगों को अपने कैरियर विकास को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने में मदद करती हैं और मानव विकास का पहलू एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एक व्यक्तिगत कार्य पहचान उभरती है, यह आपकी प्रकृति के अनुसार अपने आप घटित होगी, आप इसके माध्यम से नेविगेट करते समय सहायता प्राप्त करने से लाभान्वित हो सकते हैं। प्रक्रिया जो कभी-कभी काफी भ्रमित करने वाली हो सकती है। व्यवसाय विषय का चुनाव करके बच्चा काफी सारे क्षेत्र में अपने आप को सीए, सीएमए, सीएस की तरह प्राप्त कर सकते हैं। साइंस के बाद कॉमर्स ही छात्रों के बीच पहली पसंद है। देश में हर साल लाखों छात्र कॉमर्स से 12 मिनट की पढ़ाई करते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स के बीच एक सबसे आम सवाल होता है कि अब 12वीं कॉमर्स के बाद क्या करें।

       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कैरियर गाईडेंस एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जिला प्रशासन द्वारा संचालित यह विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे जो कि खासकर कामर्स संकाय से आए हुए है वे निश्चत रूप से लाभान्वित होंगे, उन्हें उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे उनको भविष्य में अपने करियर के चुनाव में सहुलियत होगी। अभी कामर्स एक नया उभरता हुआ विषय है। कामर्स विषय का चुनाव करके बच्चे काफी सारे क्षेत्र में अपने आप का प्रतिनिधित्व करते हैं। सबके मन में यह प्रश्न रहता है कि हमारा विषय क्या है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आपकी दुविधाओं का समाधान हो सकेगा। जैसा कि आप सभी को प्राप्त होगा कि छात्रों के पास कामर्स के बाद ढेरों विकल्प उपलब्ध है। कुछ लोकप्रिय विकल्पों में से एक बीबीए, बीकाम, बीए, सीएस, एलएलबी, सीएमए इत्यादि है। इनकी विस्तारपूर्वक चर्चा आपके समक्ष विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। अगर आपके मन में इससे संबंधित जो भी प्रश्न या जिज्ञासा हो जो आप उसका समाधान करके ही जाए। कार्यक्रम में नगर निगम भिलाई के कमिश्नर श्री देवेश ध्रुव भी उपस्थित थे।