27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सीबीएसई बारहवीं परिणाम घोषित, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों का शानदार प्रदर्शन





भिलाई।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए अखिल भारतीय वरिष्ठ विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (एआईएसएससीई) का परिणाम 13 मई 2025 को घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित विद्यालयों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को प्रमाणित करते हुए शानदार प्रदर्शन दर्ज किया।
भिलाई नगर टाउनशिप तथा खदान क्षेत्रों में स्थित इन विद्यालयों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों पर विद्यालयों के निरंतर फोकस को दर्शाता है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में अनन्या अग्निहोत्री (90.4%), नौशबा नाज़ (91.2%), तनवीर अफ़सान, ओजस्वी साहू, सौम्या यादव, याशिका शर्मा, कुणाल देवांगन, कनिका देवांगन, के. शुभम रेड्डी, आराध्या साहू, पाखी सिंह, आर्यन प्रसाद, आचल ठाकुर तथा अनन्या घोष प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धी पर सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र सामूहिक ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उत्तम भविष्य कि कामना कि है।
बीएसपी विद्यालयों की यह शैक्षणिक सफलता वहां की प्रतिबद्ध शिक्षकीय टीम, सुदृढ़ आधारभूत संरचना तथा सभी वर्गों के छात्रों के लिए उपलब्ध प्रेरणादायी एवं पोषक वातावरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इन संस्थानों ने शिक्षा के माध्यम से अनुशासन, मूल्य और ज्ञान से युक्त भावी नागरिकों को गढ़ने में एक निर्णायक भूमिका निभाई है।
बीएसपी प्रबंधन द्वारा संचालित विद्यालय न केवल परिणामों में निरंतर श्रेष्ठता प्रदर्शित कर रहे हैं, बल्कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु एक सुदृढ़ शैक्षणिक मंच भी प्रदान कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की शैक्षणिक प्रतिष्ठा में निरंतर वृद्धि हो रही है।






original_title