
दुर्ग। ग्राम पंचायत अछोटी जनपद पंचायत दुर्ग में “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” का आज शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री बजरंग दुबे, सीईओ जनपद पंचायत श्री रुपेश पाण्डेय, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा मिश्रा एवं श्री जितेन्द्र यादव, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती बेला यादव, ग्राम पंचायत अछोटी की सरपंच श्रीमती झरना दिल्लीवार, साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण
30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्योगिक क्षेत्र जवाहर नगर गेट के पास धमधा नाका दुर्ग में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अनुसुचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतियों को सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि 03 माह की होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क नंबर 9893825047, 8103830896 पर संपर्क कर सकते है। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग के प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार आवेदक की वार्षिक आय 15 हजार रूपए तक हो, उम्र 14 से 45 वर्ष हो। अनुसुचित जाति वर्ग के पात्र एवं इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है।
सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु समीक्षा बैठकें निर्धारित
समीक्षा बैठकों में प्राप्त आवेदनों का क्षेत्रवार गुणवत्तापूर्ण होगा निराकरण
दुर्ग। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार-2025 कार्यक्रम संचालित है। जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना व विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले चरण (08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक) में समाधान पेटी/ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उक्त प्राप्त हुए आवेदन पत्रों (शिकायत/मांग) का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाना है। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/निकायों में प्राप्त आवेदन पत्रों (मांग/शिकायत) के निराकरण की प्रगति की समीक्षा निर्धारित तिथियों एवं स्थानों में प्रातः 10 बजे से की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र तथा नगर पंचायत उतई क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा लोक निर्माण विभाग दुर्ग के सभागार में की जाएगी। इसी प्रकार 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र तथा नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा नगर पालिक निगम भिलाई के सभाकक्ष में, 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा क्षेत्र, नगर पालिक परिषद् कुम्हारी क्षेत्र और नगर पालिक परिषद् जामुल क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा के सभाकक्ष में की जाएगी। 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को जनपद पंचायत धमधा, नगर पंचायत धमधा एवं नगर पालिक परिषद् अहिवारा क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा जनपद पंचायत धमधा के सभाकक्ष में की जाएगी। 02 मई 2025 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा लोक निर्माण विभाग दुर्ग के सभाकक्ष में तथा 03 मई 2025 दिन शनिवार को जनपद पंचायत पाटन, नगर पंचायत पाटन और नगर पालिक परिषद् अम्लेश्वर के आवेदनों की समीक्षा जनपद पंचायत पाटन के सभाकक्ष में की जाएगी। उक्त समीक्षा बैठकों में कुछ रैण्डम आधार पर चयनित शिकायत आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की भी विस्तृत समीक्षा की जायेगी। प्रत्येक समीक्षा बैठक में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी (सुशासन तिहार-2025) तथा सर्व संबंधित अनुविभाग अधिकारी (रा.)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी व सर्व संबंधित तहसीलदार/अतिरिक्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
More Stories
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 13 महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति आदेश सौंपे गए
उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ