24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 13 महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति आदेश सौंपे गए

भिलाई /सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के 13 महाप्रबंधकों को 30 जून 2024 से प्रभावी पदोन्नति आदेशों के तहत मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) पद पर पदोन्नत किया गया। इन नवपदोन्नत अधिकारियों को उनके पदोन्नति आदेश 24 अप्रैल 2025 को इस्पात भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा)  प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)  पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविंद्रनाथ एम., कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) आर. के. श्रीवास्तव तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  केसी मिश्रा समारोह में उपस्थित थे। इनके साथ अध्यक्ष (सेफी) एवं अध्यक्ष (ऑफिसर्स एसोसिएशन–बीएसपी)  एन.के. बंछोर, महासचिव (ऑफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी)  परविंदर सिंह, व महाप्रबंधक (एचआर-एक्जिक्यूटिव एस्टाब्लिश्मेंट)  श्रीकांत रामराजू सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी)  अनिर्बान दासगुप्ता ने नवपदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को हार्दिक बधाई दी और सेल के अध्यक्ष  अमरेंदु प्रकाश द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया, जिसमें सभी अधिकारियों को उच्च दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी गई थीं। अपने संबोधन में  दासगुप्ता ने कहा कि योग्य उम्मीदवारों में से चयन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और यह पदोन्नति उनकी कड़ी मेहनत और क्षमता का प्रमाण है।  दासगुप्ता ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने नए दायित्वों को पूर्ण उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ निभाएं। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पदोन्नत और अन्य इकाइयों में स्थानांतरित अधिकारी सेल को एक अधिक गतिशील और दूरदर्शी संगठन बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।
इसी क्रम में, सेल की अन्य इकाइयों – आईएसपी, डीएसपी और एएसपी में भी नवपदोन्नत सीजीएमों को उनके पदोन्नति आदेश सौंपे गए, जिसमें  अनिर्बान दासगुप्ता वर्चुअल माध्यम से जुड़े और संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई प्रेषित की। इन संयंत्रों में क्रमशः कार्यपालक निदेशक (परियोजना-आईएसपी)  सुविजीत मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (परियोजना-डीएसपी)  मुरूगेशन और कार्यपालक निदेशक (एएसपी)  सुब्बा राज ने अपने संयंत्रों में अधिकारियों को उनके आदेश सौंपे और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र से हाल ही में पदोन्नत किए गए मुख्य महाप्रबंधकों (सीजीएम) में शामिल हैं  हरीश कुमार सचदेव, महाप्रबंधक (शॉप्स), जिन्हें मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) के रूप में पदोन्नत किया गया है,  सजीव वर्गीज, महाप्रबंधक (एसपी-3), से मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3),  जितेन्द्र पाल सिंह, महाप्रबंधक (जल प्रबंधन), जिन्हें मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज़),  अनुपम बिष्ट, महाप्रबंधक (माइन्स), से मुख्य महाप्रबंधक (माइन्स-रावघाट),  राजीव महेन्द्रु, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), से मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा),  त्रिभुवन बैथा, महाप्रबंधक (एसएमएस-3), से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3),
तथा डॉ. उदय कुमार धाबर्डे, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) के रूप में पदोन्नत किया गया है।
इसके अतिरिक्त, भिलाई इस्पात संयंत्र के जिन महाप्रबंधकों को पदोन्नत कर अन्य इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है, उनमें शामिल हैं –
सुनील कुमार बंसल, महाप्रबंधक (परियोजनाएं), जिन्हें मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं – आईएसपी, बर्नपुर) बनाया गया है,  पी.एम. शिरपूरकर, महाप्रबंधक (माइन्स–राजहरा), से मुख्य महाप्रबंधक (माइन्स – केआईओएम, बीएसएल, किरीबुरू),  राजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एसएमएस-2), से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एवं सीसीएस – बीएसएल, बोकारो), अभय कुमार, महाप्रबंधक (पीएंडबीएस), से मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज़ – आईएसपी, बर्नपुर),  रंजन आनंद, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), से मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं – एसआरयू, बोकारो), तथा  सुदीप्तो चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (आरएंडएस मिल), जिन्हें मुख्य महाप्रबंधक (राउरकेला उप-केंद्र – आरडीसीआईएस) बनाया गया है।
समारोह के दौरान अध्यक्ष (सेफी) एवं अध्यक्ष (ऑफिसर्स एसोसिएशन–बीएसपी)  एन. के. बंछोर ने नवपदोन्नत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वे बीएसपी के नेतृत्वकर्ता हैं और उनके सामने आने वाली नई जिम्मेदारियाँ चुनौतीपूर्ण होंगी, किंतु उन्हें विश्वास है कि सभी अधिकारी इन दायित्वों को सफलता से निभाएंगे।
समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन – एक्जिक्यूटिव एस्टाब्लिश्मेंट) सुश्री हर्षल अग्रवाल ने किया।


original_title