30 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भांठा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी दिया प्रशिक्षण

       दुर्ग। यातायात प्रदर्शनीय का अवलोकन करने शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत कुम्हारी टोल प्लाजा में भारी वाहनों एवं दो पहिया वाहनों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया। दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा प्रत्यक्ष रूप से 2500 लोगों को यातायात नियम संबंधित समझाईश देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया। परिवहन विभाग द्वारा यातायात प्रदर्शनीय में लगाये गये स्टाल में 35 लोगों द्वारा लर्निंग लायसेंस बनाया गया। परिवहन विभाग द्वारा यातायात संघ के सदस्यों का हेल्थ जाँच शिविर लगाया गया। यातायात प्रदर्शनीय में स्कूली बच्चों के लिए बनाये गये गेम को बच्चे खेलकर लाभान्वित एवं उत्साहित हुए। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भांठा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियम सड़क संकेत, रोड मार्किंग, ट्राफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय हम क्या नहीं करना चाहिए एवं किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी डीएसपी ट्रैफिक श्री सतीश ठाकुर ने प्रदान करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं को बताया कि जब आप आज स्कूल अपने घर जाये तो इन बातों को अपने परिजन, पड़ोसी, दोस्त, भाई, बहन को इन बातों को जरूर बताये एवं उनसे अपील करें कि वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करें। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं से यातायात नियम संबंधित प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफिक मग देकर सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में आज बाफना टोल प्लाजा में टोल प्रबंधन के साथ मिलकर भारी वाहनों चालकों पीछे एवं दो पहिया वाहन चालकों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया ताकि रात के समय इन वाहनों को पीछे से आ रहे वाहन आसानी से देख सके ताकि किसी प्रकार सड़क दुर्घटना न हो। साथ ही हैवी गाड़ी के ड्राइवर को रियर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के फायदे से अवगत कराया गया। आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यातायात कार्यालय नेहरू नगर में यातायात नियम संबंधित मॉडल बैनर पोस्टर एवं यातायात गेम जोन बनाया गया है जिसका अवलोकन करने आज शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 के 150 स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए जिन्हें आरक्षक विजय शर्मा द्वारा यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण प्रदान की गई एवं यातायात से संबंधित गेम एवं सही जोड़ी गेम खिलाया गया। जिसे खेलकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और खेल-खेल में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान हुई। परिवहन विभाग के टीआई श्री विष्णु ठाकुर के द्वारा यातायात महासंघ के पदाधिकारी के सदस्यों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया और स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

       आम नागरिको एवं परिजनों से यह अपील की गई है कि अपने बच्चों को यातायात नियमों प्रति जागरूक करने एवं भविष्य में उन्हें यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये प्रदर्शनीय का अवलोकन कराने जरूर लाये। यह प्रदर्शनीय प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 9 बजे तक सभी के लिए अवलोकन हेतु आ सकते है।