25 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सबको करना होगा योगदान”: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा

छत्तीसगढ़िया सर्वसमाज महासंघ ने आयोजित समारोह में मंत्री वर्मा को सम्मानित किया, उन्होंने देश के विकास के लिए सकारात्मक योगदान की अपील की

छत्तीसगढ़िया सर्वसमाज महासंघ ने किया खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन

       रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको पूरी ऊर्जा के साथ योगदान देना होगा। श्री वर्मा आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर महासंघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री वर्मा सहित बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी नवनिर्वाचित विधायक सर्वश्री इंद्र कुमार साव, संदीप साहू को सम्मानित किया गया।

       मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश सामाजिक समरसता पर चलने वाला देश है यही जीवन का आधार है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला विराजमान हो रहे हैं। हम सभी प्रभु राम और स्वामी विवेकानंद जी के बताये राह पर चले और देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दें।

       खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री वर्मा ने अभिनंदन समारोह के लिए सभी समाज प्रमुखों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज के प्रति हमेशा सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने सिविल जज के पद पर चयनित सुश्री वैशाली वर्मा और राष्ट्रीय रामायण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया सर्वसमाज महासंघ रमेश यदु ने की। इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, सर्व समाज अध्यक्ष कुशल वर्मा, महासचिव केके साहू सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक अन्य जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।