
रायपुर: रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रविवार को हवाई फायरिंग की घटना से लोग दहशत में आ गए। उद्योग भवन के सामने हुए इस विवाद में पिता-पुत्र ने खुलेआम फायरिंग की। सूचना मिलते ही एसएसपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की खबर मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी संजय सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू
पीड़ित मदनजीत सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत दर्ज होते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने चार घंटे में किया गिरफ्तार
पुलिस ने सुराग जुटाकर आरोपी जसपाल रंधावा और उसके पिता हरप्रीत सिंह उर्फ लाली सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है और फायरिंग के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
शहर में बढ़ती गोलीबारी की घटनाएं चिंता का विषय
हाल के दिनों में रायपुर में हवाई फायरिंग और अवैध हथियारों का इस्तेमाल बढ़ रहा है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित