28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

PM मोदी के आगमन पर तैयारियों को लेकर CM साय ने दिए निर्देश


रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 5 मार्च को पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह मौजूद रहे।

बिलासपुर में होगा लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़ा है। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।

सीएम साय ने दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी जरूरी तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद हों। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने को भी कहा।

बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी और मंत्री

डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धरमजीत सिंह, बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह ने बैठक में हिस्सा लिया। सभी ने प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी।



original_title