28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन अहमद को किया प्रमोट, अब होंगे टॉप कैटेगरी-ए में शामिल


Taskin Ahmed: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया है. दरअसल, अब तस्कीन अहमद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कैटेगरी-ए का हिस्सा हो गए हैं. बीसीबी ने अपने क्रिकेटरों का नया कॉन्ट्रेक्ट जारी किया है. इस नए कॉन्ट्रेक्ट में तस्कीन अहमद को प्रमोशन मिला है. इससे पहले पिछले दिनों 3 मार्च को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी. उस मीटिंग में तस्कीन अहमद को कैटेगरी-ए में शामिल करने पर प्रस्ताव रखा गया था. बहरहाल, अब इस फैसले पर मुहर लग गई है. तस्कीन अहमद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कैटेगरी-ए का हिस्सा होंगे.

BCB के कैटेगरी-ए में किस-किस का नाम?
BCB के कैटेगरी-ए में तस्कीन अहमद के अलावा टेस्ट और वनडे कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, लिटन कुमार दास और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को रखा गया है. वहीं, मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह, तौहीद हृदय, हसन महमूद और नाहिद राणा कैटेगरी-बी का हिस्सा हैं. BCB के कैटेगरी में शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जेकर अली अनिक, तंजीद हसन तमीम, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का निराशाजनक प्रदर्शन
बताते चलें कि पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. बांग्लादेश को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने हराया. वहीं, बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह बांग्लादेश का सफर पहले ही राउंड में समाप्त हो गया. इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया.

 



original_title