30 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता का निधन





Satwiksairaj Rankireddy: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जिनकी गिनती इस समय देश के सबसे बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर्स में की जाती है उनके लिए 20 फरवरी का दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जो अभी दिल्ली में चल रहे 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें गुरुवार यानी 20 फरवरी के दिन खेल रत्न पुरस्कार भी मिलना था। जिसमें उनका परिवार भी दिल्ली पहुंचने वाला था, लेकिन उससे पहले सात्विकसाईराज के पिता काशी विश्वनाथम का 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 24 साल के सात्विकसाईराज अपने पिता के निधन की खबर मिलने के बाद टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए हैं।

रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे पिता
भारतीय बैंडिमिंटन स्टार खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को लेकर बात की जाए तो उनके पिता काशी विश्वनाथम एक रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे। खबर के अनुसार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता के निधन की खबर उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने दी। जिसमें उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का घर आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में है। सात्विकसाईराज को इस साल के लिए घोषित हुए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल किए गए नामों में उनका नाम भी शामिल था।

चिराग शेट्टी के साथ मिलकर बनाई थी मजबूत जोड़ी
भारतीय पुरुष डबल्स बैडमिंटन जोड़ी में यदि मौजूदा समय में देखा जाए तो उसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले नंबर पर काबिज है। दोनों की जोड़ी ने साल 2002 में हुए एशियाई गेम्स में जहां गोल्ड मेडल जीता था। तो वहीं इसके बाद साल 2023 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। सात्विक और चिराग की जोड़ी इस अभी बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर है।

 






original_title