2 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित जया रेड्डी


भिलाई /मुंबई के होटल सहारा स्टार मे आयोजित दादा साहब फहल्के अवार्ड का आयोजन ऑर्गनाइज़र अखिलेश शर्मा जी और अनुज चुके द्वारा आयोजित किया गया जिसमे भिलाई की जया रेड्डी को बेस्ट फैशन ऑर्गनाइज़र और सोसाइल वर्कर मे दादा साहब फहल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवार्ड मे बहुत सारे टीवी स्टार को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमे अदा खान,टीवी स्टार तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू और बावरी, बालिका वधु की रश्मी, टीवी स्टर काजल चौहान, बिग बॉस की मालनी मलोत्रा को भी दादा साहब अवार्ड से सम्मानित किया गया

जया रेड्डी एक सोसाइल वर्कर तिरुमाला तेलगु महिला समाज की अध्यक्ष है और सहकार भारती सहकारिता और स्व सहयता प्रकोष्ठ की जिला सयोजक दुर्ग भिलाई महानगर की है दादा साहब फहल्के अवार्ड से सम्मानित होने पर दीपक मिश्रा,पी लक्ष्मी, रामा गोरती, ईशा, रेखा, वकुला,अर्चना वर्मा, उतरा मेश्राम,बिंदु सोनी,मीन्नू बिष्ट,रत्ना चंद्राकर, मीनाक्षी,रेवती, राश्मि भत्रा, गlयत्री, सरिता,ज्योति शांडलिया,पी रामा,भावना,सुष्मा भवानी,पदमा राव,ऍम वी शैलेजा,जयलक्ष्मी, माधुरी,जी पदमा, उषा, एल हर्षा, नागमणि, ज्योति,अनपूर्णा, चंद्रा,टी वीणा, वनिता, ए राधा, तुलसी रात्रे, मालती, राजेश्वरी, सुकन्या उमा माहेश्वरी, माधुरी, के मांगलक्ष्मी, पदमा बाबू, भवानी आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दीं



original_title