2 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

जनपद पंचायत क्रमांक 10 के प्रत्याशी राजेंद्र साहू को जीताने बैठक,, राजेश श्रीवास्तव बीजेपी जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ ने कार्यकर्त्ता मे भरा जोश





भिलाई /भारतीय जनता पार्टी मुनमुंदा मंडल की बैठक की आवश्यक बैठक जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी  राजेंद्र साहू को जीताने के लिए रखी गई,भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा प्रभारी के तौर पर  राजेश श्रीवास्तव (जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ) विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे सह प्रभारी के तौर पर  कमल यादव एवं  राधेश्याम साहू भी उपस्थित रहे इस बैठक में मुख्य रूप से बैठक का संचालन मुरमुंदा मंडल के मंडल अध्यक्ष  कूमनलाल साहू ने किया आभार प्रदर्शन महामंत्री संजय पांडे  द्वारा किया गया इस बैठक में प्रभारी राजेश श्रीवास्तव  द्वारा आगे कि चुनाव संचालन के संबंध में निर्देश दिया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी को जीतने के लिए पूरे मेहनत एवं लगन से कार्य करने को कहा गया इस बैठक में बोरसी, अछोटी, मुरमुंदा, कंडराका,चेटवा, मुडवार,ओखरा गांव के सभी प्रमुख कार्यकर्ता पंच सरपंच मंडल के पदाधिकारी एवं महिला मोर्चा के सभी बहनों ने भाग लेकर एक स्वर में प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया
मुख्य रूप से प्रभारी राजेश श्रीवास्तव,सत्यनारायण व्यास,कोमल यादव,जीवनलाल साहू, रामायण प्रसाद मनहरण लाल साहू, प्रेमलाल साहू,लता वर्मा, देवंती वर्मा, सवाना यादव, रामशिला साहू, डॉ राधेश्याम साहू, महावीर पटेल,धनु साहू, परमानंद,कोमल यादव, दिनेश यादव, चमन लाल यादव, राजेंद्र साहू आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे






original_title