
भाजपा की प्रचंड जीत का दावा, स्थानीय विकास को बताया प्राथमिक मुद्दा
महिला नेतृत्व को प्राथमिकता, भाजपा नेताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर नगर निगम महापौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे से मुलाकात कर उन्हें अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भाजपा की जीत का दावा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया था। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार रायपुर नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
बैठक में प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक राजेश मूणत, सांसद सुनील सोनी, भाजपा नेता पुरंदर मिश्रा एवं मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहे।
रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की रणनीति
भाजपा ने इस बार महिला नेतृत्व को प्राथमिकता देते हुए श्रीमती मीनल चौबे को अपना महापौर उम्मीदवार बनाया है। पार्टी का दावा है कि स्थानीय विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता भाजपा को समर्थन देगी।
More Stories
झोपड़ी में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक सम्पन्न
उप अभियंता भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ी गई, एफआईआर दर्ज