
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की कार्ययोजना एवं सत्र के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक श्री धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी सत्र के कार्यदिवस, प्रश्नोत्तरकाल, विधायी कार्य और शासकीय तथा अशासकीय विषयों को लेकर समन्वय स्थापित करने हेतु सुझाव एवं विचार-विमर्श किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आह्वान — ‘वेटलैण्ड मित्र’ बनें, जैविक विरासत को बचाएं
मुख्यमंत्री से जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मलेरिया पर करारा प्रहार