
रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वर्चुअल रूप से देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 65 लाख स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल और विधायक श्री अजय चन्द्राकर ने धमतरी जिले के कुरुद में स्वामित्व योजना के आयोजित कार्यक्रम में 12,716 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड वितरण का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 05 साल पहले स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया था। बीते 05 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया है। आज योजना से कई लोगों को अपने घर का प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। इसके लिए उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
More Stories
श्रीनारायण सिंह बने राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर के अध्यक्ष
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की