4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

मुंबई इंडियंस में IPL 2025 के लिए इंग्लैंड के पूर्व फील्डिंग कोच की एंट्री





IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा, जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही मेगा प्लेयर ऑक्शन हुआ था और सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले थे। वहीं अब IPL इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन के बाद अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने 6 साल तक इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहने वाले जॉन हॉपकिंसन को IPL 2025 के लिए अपनी टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। हॉपकिंसन ने कभी भी अपने करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला लेकिन फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए फॉर्मेट में खेलने का उन्हें काफी अनुभव हासिल है।

साल 2018 से लेकर अब तक इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ
जॉन हॉपकिंसन को लेकर बात की जाए तो वह 43 साल के हैं और साल 2018 में इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने थे। इसके ठीक अगले ही साल 2019 में इंग्लैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को इयोन मोर्गन की कप्तानी में जीता था। वहीं साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में ट्रॉफी को उठाया था। तो उस समय भी हॉपकिंसन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। घरेलू क्रिकेट में हॉपकिंसन के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्हें 64 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलने का अनुभव हासिल है, इसके अलावा उन्होंने 92 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं तो 28 T20 मैच भी। ऐसे में एक प्लेयर और बतौर कोच भी हॉपकिंसन के पास काफी अनुभव हासिल है, जिसका लाभ मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों को आगामी सीजन में जरूर मिलेगा।

महेला जयवर्धने और पारस म्हाम्ब्रे की भी कोचिंग स्टाफ में हुई है वापसी
MI के कोचिंग स्टाफ को लेकर बात की जाए तो जहां जॉन हॉपकिंसन को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया गया है तो वहीं IPL 2024 सीजन के खत्म होने के बाद मार्क बाउचर को हेड कोच की भूमिका से हटाने के साथ उनकी जगह पर महेला जयवर्धने को फिर से टीम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज कोच पारस म्हाम्ब्रे बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे।






original_title