4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

Yashasvi Jaiswal: गोल्डन डक पर आउट होने के बाद बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड





यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी लेकिन अगले ही मुकाबले में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में फैंस ने कभी ना सोचा होगा. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट की पहली गेंद पर आउट हो गया. यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन स्विंग गेंद पर LBW आउट किया. यशस्वी जायसवाल जैसे ही गोल्डन डक पर आउट हुए उनके नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए.

डे-नाइट टेस्ट में हीरो से जीरो बने यशस्वी !
एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होते ही यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर में पहली बार ये दिन देखा. जायसवाल अपने टेस्ट करियर में पहली बार 0 पर आउट हुए. यशस्वी कुल तीन बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल पिंक बॉल टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले ओपनर हैं. उनसे पहले 2017 में हैमिल्टन मसाकद्जा और 2021 में जैक क्रॉली डे-नाइट टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हुए हैं.
यशस्वी जायसवाल डे-नाइट टेस्ट में आउट होने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले आर अश्विन 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पहली गेंद पर आउट हुए थे.
पिंक बॉल टेस्ट में अबतक 8 भारतीय खिलाड़ी 0 पर आउट हुए हैं जिनमें चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, अश्विन, उमेश यादव शामिल हैं. अब यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.






original_title