4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

आक्रोश रैली मे दहाड़ा सर्व समाज सुधर जाए बांग्ला देश, डेढ़ किलोमीटर पैदल चल सौपा ज्ञापन





दुर्ग – बांग्‍लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यक समुदाय पर लगातार अत्‍याचार हो रहा है. लगातार हो रहे हमलों के विरोध में दुर्ग के राजेंद्र प्रसाद चौक आज बड़ा प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के बाद कलेक्टर चौक तक आक्रोश रैली भी हुई. प आक्रोश रैली के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इनमें महिलाओं ने भी बड़ी भागीदारी करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यक्रम हिन्दू रक्षा मंच सर्व समाज के द्वारा आयोजित किया. कार्यक्रम का संचालन लता ऋषि चंद्राकर कुर्मी क्षत्रिय राष्ट्रीय महिला नेत्री ने किया.बांग्लादेश में लगातार हिंदू के साथ अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे है. अत्याचार को लेकर सर्व हिंदू समाज दुर्ग के राजेंद्र प्रसाद चौक पर एक विशाल सभा किया उसके बाद आक्रोश रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोहम्मद तानाशाह यूनुस के विरोध के नारे भी सर्व समाज द्वारा लगाया गया, मंच से सर्व समाज की ओर से सभी ने एक स्वर मे कहा की अल्पसंख्यकों पर हो रही अत्याचार निर्ममता से हत्या बलात्कार को वहां की सरकार रोके. साथ ही अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे,बांग्लादेश में हिंदू संत स्वामी चिन्मयानंद स्वामी को मोहम्मद यूनुस की सरकार जेल से निशर्त रिहा करें.

वरना इसका परिणाम गलत होगा. हम शस्त्र और शास्त्र दोनों मे विश्वास रखते है. कार्यक्रम के दौरान दिलेश्वर उमरे,
डॉक्टर दिप चटर्जी समाजसेवी चिकित्सक . कौशलेन्द्र प्रताप सामाजिक सतभाव प्रमुख, नीता जैन अधिवक्ता, प्रो. डॉ . संजीव कर्मकार सर्व समाज समन्वय महा सभा, लखन साहू. दीपक साहू.साहू समाज . रश्मि राजपूत राजपूत महिला समाज.व्योम पाद इस्कॉन आचार्य. अजय भसीन व्यापारी संघ, सुनील पटेल, अर्जुन कर्ता, मनीष सोनी मनीष दुबे,
अनुज नारद. ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण. गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर, रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर,जितेंद्र वर्मा,महेश वर्मा,दीपक सोनी,मनीष बुचसिया,महेश यादव एवम हिन्दू समाज के सभी प्रतिनिधि समिलित हुए.मंच से डॉक्टर दीप चटर्जी और के पी सिंह ने कहा की बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैँ. इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है. उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है. विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में में तोड़फोड़, आगजनी के साथ हीउनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैँ. यहाँ तक की हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैँ






original_title