4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सड़क हादसे में 03 महिलाओं की मौत, 10 से अधिक घायल





तुमकुर। कर्नाटक के तुमकुर शहर के पास सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 03 महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। सड़क हादसा तुमकुर के पास कल्लंबेला के नजदीक चोक्कनहल्ली पुल के समीप होना बताया गया है।
जानकारी अनुसार तुमकुर शहर के नजदीक सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त निजी बस गोवा से बेंगलुरु की तरफ जा रही थी। बस चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से बस पलट गई। जब हादसा हुआ उस वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे। तीन महिलाओं की मौत के अलावा 10 अधिक अन्य यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस पलटने के बाद लोग उससे बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी मदद भी की। हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार में दुख के साथ ही रोष व्याप्त है। हादसे में हुए घायलों को इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे को लेकर कल्लंबेला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

 






original_title