26 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

छत्तीसगढ़ सरकार का आईएएस अफसरों को नए साल का तोहफा, प्रमोशन में चारों प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी तक का कड़ा राज

आईएएस अधिकारियों को नए दायित्व और प्रभार के साथ मिला सम्मान, सभी पदोन्नत अधिकारियों का मुख्य सचिव लेवल के वेतन से होगा लाभ

       रायपुर। नए साल की शुरुआत में, छत्तीसगढ़ सरकार ने 1994 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली है। इन आईएएस अधिकारियों में से चारों को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी में बदला गया है। प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ में हैं, जबकि बाकी तीनों दिल्ली डेपुटेशन में हैं। इनमें ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, और नीरज बंसोड़ शामिल हैं।

       इस समय, सात आईएएस सचिवों को भी नए दायित्व और प्रभार के साथ नियुक्ति दी गई है। इनमें भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, सत्यनारायण राठौर, महादेव कावरे, श्यामलाल धावड़े, और शारदा वर्मा शामिल हैं, जो अपने विभागों और प्रभारों में कार्यरत हैं।

       साथ ही, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा को भी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पदोन्नति मिली है। इन सभी पदोन्नतियों के साथ, इन आईएएस अफसरों का वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 14 होगा। विशेषकर, चार अफसरों को सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति मिलने पर उन्हें मुख्य सचिव लेवल के वेतन का लाभ होगा, जो मैट्रिक्स लेवल 17 है।