4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

मिर्जापुर के मुन्ना भैया का नया प्लान, दहशत के बाद अब ये काम करना चाहते हैं





दिव्येंदु फिलहाल एक ऐसा नाम है, जिसने लगभग हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है. ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए दर्शकों से सराहना लेने के बाद अब दिव्येंदु ने अपनी इच्छा के बारे में बताया है. एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो आगे चलकर किस तरह के रोल करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही हॉरर फिल्मों में और वैम्पायर का किरदार निभाना चाहते हैं.

दिव्येंदु ने कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई, उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. हालांकि, क्राइम सीरीज ‘मिर्जापुर’ में दिव्येंदु ने लीड रोल निभाया. इस सीरीज में उनकी एक्टर की बहुत तारीफ की गई हालांकि, इसमें और कई सारे बड़े एक्टर शामिल थे. हाल ही में एक्टर ने अपने रोल के बारे में एक इंटरव्यू में बात की.

नहीं करना चाहते एक ही रोल
पीटीआई से बातचीत के दौरान दिव्येंदु ने खुलासा किया कि वो हॉरर कॉमेडी में या किसी फिल्म में वैम्पायर की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ये उनका हमेशा से ही सपना रहा है. एक्टर ने अपने पुराने किरदारों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं वो सभी भूमिकाएं निभाया जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया है. लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि पुरानी परफॉर्मेंस के चलते वो एक ही रोल बार-बार नहीं कर सकते.

अग्नि में काम कर रहे हैं एक्टर
अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो, फिलहाल दिव्येंदु ‘अग्नि’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का कैरेक्टर निभा रहे हैं. राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बन रही ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अग्नि 6 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म में दिव्येंदु के साथ सई ताम्हणकर, सैयामी खेर और प्रतीक गांधी मेन लीड में हैं.

 






original_title