4 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

बिग ब्रेकिंग,,, युवक की दुपहिया वाहन को छीन कर आरोपी फरार, विरोध किया तो सर पर किया घातक वार





भिलाई /आरोपी के हौसला कितने बुलंद है की अब उनके मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है, लूट पाट की घटना के साथ जान लेवा हमला से भी पीछे नहीं हट रहे है गुरुवार की रात को इस तरह की घटना घटी है छावनी पुलिस थाना से कुछ कदम की दूरी पर स्थित कैम्प 2 मछली मार्केट गणेश मंदिर के सामने  रात्रि 9:30 बजे के करीब वाहन से जा रहे राधेश्याम माझी एवं सुरेश को रोककर वाहन छीनने के साथ रुपए की लूटमार की गई एवं आपत्ति करने पर जान से मारने के लिए सर पर फरसा चलाया गया । लहूलुहान अवस्था में पुलिस थाना में शिकायत की गई है तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं कल्याण सेवा जन जागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा व्यक्त की है तथा 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग लिखित शिकायत देकर की गई है अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है ।






original_title