3 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रही – कांग्रेस





अमेठी । उत्तरप्रदेश के अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रही है और वह सिर्फ एक पार्टी की ही संस्था बनकर रह गयी है।
शर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि वह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए लेकिन देश में ऐसा नहीं हो रहा है। आज उपचुनाव में हिंसा की खबरें भी आयोग की विफलता का नतीजा हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है लेकिन यह अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं कर रही है। यह केवल एक पार्टी की ही संस्था बनकर रह गयी है।’’
शर्मा ने दावा किया, ‘‘यहां तक कि कांग्रेस के नेताओं और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी आयोग के अधिकारियों से मिलने का समय नहीं दिया जाता है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि देश का हर राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े कर रहा है।’’
सांसद ने बैठक के संबंध में बताया कि उनकी अध्यक्षता में आज जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर जनपद के विकास पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैठक में किसानों के मुद्दे पर और चिकित्सा सहित तमाम मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।

 






original_title