
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए। इसके बाद 19वें ओवर में ट्रिस्टन स्टबस की मदद से अफ्रीका ने इस टारगेट को चेज कर लिया और सीरीज में 1-1 से भी बराबरी भी हासिल कर ली। टीम इंडिया भले ही मैच हार गई, लेकिन वरुण चक्रवर्ती अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने टीम इंडिया की वापसी करवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाकी गेंदबाजों की तरफ से सपोर्ट नहीं मिला और अंत में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी।
5 विकेट लेकर भी वरुण को हारना पड़ा मैच
वरुण चक्रवर्ती ने मुकाबले में चार ओवर करके 17 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला पांच विकेट हॉल है। वह भारत की तरफ से T20I में 5 विकेट हॉल लेने वाले कुल 5वें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ऐसा कर चुके हैं। खास बात ये है कि वरुण के अलावा बाकी सभी गेंदबाजों ने जब भी T20I में पांच विकेट हॉल हासिल किया, तब टीम को जीत मिली है। जबकि वरुण चक्रवर्ती के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उनके खाते में हार आई है। वह T20I में पांच विकेट हॉल लेकर मैच हारने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल में किया था डेब्यू
वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भी चुन लिया गया। जहां वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते। फिर सूर्या की कप्तानी में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ किस्मत खुली और टीम इंडिया में एंट्री हो गई। वरुण ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
कप्तान सूर्या ने भी तारीफ की
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एक टी20 मैच में 5 विकेट लेना काफी बड़ी बात होती है और ऐसे हालात में। वरुण ने अपने खेल में काफी सुधार किया है जिसमें उनकी कड़ी मेहनत की, जो हम सभी को अब रिजल्ट के रूप में देखने को मिल रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित