
सुसाइड नोट में विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप, जांच का जिम्मा संभागीय कमिश्नर को सौंपा
मुख्यमंत्री का संवेदनशील रुख, मृतक के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति का आश्वासन
ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर मुख्यमंत्री का संज्ञान
रायपुर। राज्य शासन द्वारा रायपुर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ लिपिक श्री प्रदीप उपाध्याय की खुदकुशी तथा सुसाइड नोट में तीन विभागीय अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर खुदकुशी मामले की जांच कराने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रायपुर संभाग के कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए मृत लिपिक के परिजन को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति जल्दी दिलाने का भी आश्वासन दिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और समाज सेविका मिनीमाता की पुण्यतिथि पर किया नमन
दूरस्थ अंचलों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान