
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर को पर्यटन से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा तक कई क्षेत्रों में विकसित करने के लिए ‘मास्टर प्लान’ का एलान किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर को ‘मास्टर प्लान’ के तहत सुंदर और विकसित बनाने का संकल्प लिया है। आज जशपुर में आयोजित ‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’ में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की और बताया कि छत्तीसगढ़ को समृद्धि की ओर बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और इसे विकसित करने के लिए ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा, खेल, और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और इसके लिए कलेक्टर और एसपी को ‘मास्टर प्लान’ तैयार करने के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जशपुर में सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए योजना तैयार की जाएगी ताकि इस अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।” उन्होंने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र गूंथा और लोगों से सुझाव मांगा।
श्री साय ने आपके सुझाव और मार्गदर्शन की अपेक्षा की और यह आश्वासन दिया कि वह हमेशा जशपुर का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर 111 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलमंत्री, वित्तमंत्री और अन्य नेताओं से मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सहयोग प्राप्त किया है और उन्होंने राज्य के नागरिकों से विकास की ओर अपनी पूरी कड़ी मेहनत करने का आशीर्वाद लिया है।
More Stories
हथनीकला की शशि ठाकुर: हौसले से बदली तक़दीर, बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों और किसानों को मिलेगा ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण
‘आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय