30 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

ग्राम हुंकरा की पहाड़ी से लगे इलाके में मिली अधजली लाश की शिनाख्ती की गयी एडीओपी के इकलौते पुत्र के रूप में-कारण तलाश रही पुलिस





कोरबा, कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हुंकरा की पहाड़ी के पास मिली अधजली लाश की पहचान उसके साइकिल के माध्यम से की गयी हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त कोरबा जिला मुख्यालय में समग्र शिक्षा कार्यालय में पदस्थ एडीओपी, कटघोरा निवासी के.जी. भारद्वाज के पुत्र अभिषेक भारद्वाज के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा हैं की 18 वर्षीय अभिषेक कक्षा 12वीं का छात्र था। वह शनिवार रात्रि कथित तौर पर दोस्त के पास जाने की बात कहकर घर से साइकिल लेकर निकला था फिर नहीं लौटा। मृतक अभिषेक श्री भारद्वाज का इकलौता पुत्र था। इस घटना ने भारद्वाज परिवार को शोक में डुबा दिया है। परिजनों सहित सहकर्मियों, ग्रामवासियों में गहन शोक व्याप्त हैं।
बताया जा रहा हैं की सुबह कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम हुंकरा की पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली। कटघोरा पुलिस को मौके से एक जोड़ी चप्पल व गियर वाली साइकिल भी मिली। साइकिल पर दुकान का नाम लगा था, जिससे संपर्क कर साइकिल की फ्रेम नंबर के आधार पर खरीदार का नाम हासिल किया गया। उसके बाद उक्त घर में पहुंचकर जानकारी लेने पर अभिषेक के घर से गायब रहने की बात पता चली। साइकिल व चप्पल को परिजन पहचान गए।
घटनास्थल पर जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई। मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस मामला आत्मदाह के रूप में देख रही हैं, लेकिन साथ ही किसी घटित घटना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। मृत्यु की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस व परिजनों को हैं।

 






original_title