
जामुल क्षेत्र में हेमलाल वर्मा ने परिवार को दी खतरनाक दवा, दो की मौत, पुलिस कर रही है जांच
दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक परिवार ने अपनी त्रासदीय घटना में चारों सदस्यों को जहर खिलाकर खुदकुशी का प्रयास किया है। इस दुखद घटना का सामना कर रहे हेमलाल वर्मा, जो नगर निगम का पंप ऑपरेटर थे और गैरेज में मैकेनिक भी थे, ने कल रात बाजार से आयुर्वेदिक दवाई लाकर सभी परिवार सदस्यों को सर्दी और खांसी की दवाई दी।
इसके बाद, दोपहर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। परिजनों ने चारों को भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हेमलाल और उनकी एक बेटी मुस्कान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी जानवी वर्मा और बेटी प्रिया वर्मा का इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी है और खुदकुशी के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।
More Stories
हथनीकला की शशि ठाकुर: हौसले से बदली तक़दीर, बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों और किसानों को मिलेगा ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण
‘आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय