
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अटल बिहारी विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को याद किया। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की और सेनानियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अरुण नाथ दिवाकर वाजपेयी, और अन्य स्थानीय नेताओं ने भी उपस्थित रहकर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
More Stories
हथनीकला की शशि ठाकुर: हौसले से बदली तक़दीर, बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों और किसानों को मिलेगा ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण
‘आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय