
इन्दौर आल इंडिया आइपीएससी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स क्लाइंबिग स्पर्धा में मेजबान इंदौर के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप जीत शहर का मान बढ़ाया। स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की थी। जिसमें एमरल्ड हाइट्स की टीम ओवरआल चैंपियन बनी जबकि अजमेर के मेयो कालेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण खेल अधिकारी अकरम खान एवं ज्यूरी प्रमुख प्राजक्ता गोडे के आतिथ्य में हुआ। बालक और बालिका वर्ग में खेली गई स्पर्धा में खिलाड़ियों को खड़ी दीवार कर चढ़कर टारगेट पांइट पर पहुंच लक्ष्य हासिल करना होता है। अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग के बोल्डरिंग इवेंट में एमरल्ड हाइट्स स्कूल के आरव जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। मेजबान स्कूल के ही धैर्य सोनी को दूसरा स्थान मिला जबकि देहरादून के वेलम बायज स्कूल के संस्कार जायसवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित