27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

Dhoom 4 में नया एक्शन, रणबीर कपूर के बाद जुड़ा एक और नाम


बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्मों में शामिल ‘Dhoom 4’ इन दिनों काफी चर्चा है। हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में पुलिस तो वही होगी, लेकिन चोर कौन होगा, ये देखने के लिए फैंस बेहद बेताब हैं। कई दिनों से चर्चा है कि ‘Dhoom 4’ के विलेन Ranbir Kapoor होंगे। हालांकि, उनके नाम पर मेकर्स की तरफ से कन्फर्मेशन आना बाकी है। वहीं, अब एक और शख्स का नाम फिल्म से जुड़ा सामने आ रहा है।

‘Dhoom 4’ से जुड़ा एक और शख्स

‘Dhoom 4’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट एंटिसिपेटेड मूवी में से एक है। पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे में Hrithik Roshan और तीसरे में  Amir Khan ने चोर की भूमिका निभाई थी। अब चौथे पार्ट में Ranbir Kapoor इस लिगेसी को आगे बढ़ाते देखे जा सकते हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, Dhoom 4 से विजय कृष्णा आचार्य यानी विक्टर का नाम जुड़ गया है ।

‘Dhoom 4’ के लिए करेंगे ये काम

रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्टर Dhoom 4 मूवी से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हैं। इसके पहले वह Dhoom 3 का निर्देशन कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वह  Dhoom 4 फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के राइटर भी रहे हैं। ‘Dhoom 4’ को डायरेक्ट करने के साथ ही वह इसकी कहानी भी लिखते नजर आएंगे।

इन एक्टर्स का नाम भी आया सामने

Ranbir Kapoor से पहले विलेन के रोल के लिए Shah Rukh Khan और साउथ एक्टर सूर्या का नाम भी सामने आया था। इनमें सूर्या को फिल्म के लिए लगभग कन्फर्म बताया जा रहा था। हालांकि, अब Ranbir Kapoor का नाम विलेन के तौर पर लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है।



original_title

You may have missed