24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

प्रधानमंत्री आवास से मिला पक्का छत, सपना हुआ साकार

सफलता की कहानी

       दुर्ग। यह कहानी है एक ऐसे हितग्राही की जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास से पाया अपने सपनों का घर। ग्राम पंचायत मटारा के निवासी श्री प्रेमलाल साहू पिता श्री जीवराखन साहू बताते है ’’मेरा सपना था कि हमारा भी पक्का मकान हो, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मै अपना घर नही बनवा पा रहा था। मेरा कच्ची दीवार वाला अत्यंत पुराना घर था, जिसके उपर पन्नी तान कर गुजर-बसर चल रहा था, बरसात के दिनांे में जब मुसलाधार बारिश होती थी तब मेरे घर में चारो तरफ पानी भर जाता था।’’ इसी बीच प्रेमलाल साहू को ग्राम पचंायत ने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) वर्ष 2020-21 के तहत् आवास स्वीकृत होने की सूचना प्रदाय की गई। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने बैंक जाकर पता लगाया तब उनके बचत खाते में योजना के तहत् प्रथम किश्त 25 हजार रू की राशि जमा हो गयी थी, फिर उन्होंने अपना आवास बनवाना प्रारंभ किया। कुल स्वीकृत राशि 1 लाख 20 हजार की राशि प्राप्त हुई, जिससे आज उनका अच्छा पक्का मकान बन कर तैयार हो चुका है। जिसमें एक किचन एक शौचालय और दो रूम का निर्माण किया गया है। प्रेमलाल, अपनी धर्म पत्नी और 3 बच्चों के साथ अपने पक्के मकान में खुशी से अपना जीवन बीता रहे है। प्रेमलाल कहते है, वर्षा के पूर्व पन्नी को बदलने और वर्षा से मेरे परिवार कैसे बचाना है इस समस्या का पक्का समाधान मिल गया है। मेरे पक्के घर का सपना आज पूरा हो गया है। मैं शासन का बहुत शुक्रगुजार हूॅं, जिन्होंने मुझ जैसे गरीब के बारे मे सोचा और आवास बनवाने के लिए धन राशि सीधे मेरे खाते मेे उपलब्ध करा कर मेरी अंधेरी जिन्दगी में रौशनी लाने का काम किया।