
राजभवन में होगा शानदार समारोह, नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने लिया कार्यभार का संकल्प
रायपुर। कल, राजभवन में साय कैबिनेट के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिनमें बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा, और लक्ष्मी रजवाड़े शामिल हैं।
इस मंत्रिमंडल में एक सामान्य, एक एससी, 5 ओबीसी, और 2 एसटी वर्ग से चुने गए हैं। साथ ही, सरगुजा संभाग से 3, रायपुर संभाग से 2, बिलासपुर संभाग से 2, बस्तर और दुर्ग संभाग से एक-एक मंत्री शपथ लेंगे।
विभिन्न विभागों के बंटवारे की संभावना बढ़ रही है, जो जल्द ही हो सकती है। इन मंत्रियों ने नए कार्य को शुरू करने के लिए मंत्रिमंडल में अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकृति दी है, और वे कल राजभवन में शपथ लेकर अपने कार्यों की शुरुआत करेंगे।
More Stories
हथनीकला की शशि ठाकुर: हौसले से बदली तक़दीर, बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों और किसानों को मिलेगा ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण
‘आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय