28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति

डॉ. अरूणा पल्टा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद संभाग आयुक्त को सौंपी गई कुलपति की जिम्मेदारी, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया स्वागत

       दुर्ग। दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने 13 सितम्बर 2024 की संध्या 7 बजे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के नये कुलपति के रूप में पदभार संभाला। इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा का कार्यकाल कुलपति के रूप में 12 सितम्बर 2024 को समाप्त होने के पश्चात्  राजभवन के आदेशानुसार नये कुलपति के रूप में संभाग आयुक्त श्री राठौर को विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री कुलदीप एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नये कुलपति श्री राठौर के विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर कुलसचिव श्री कुलदीप ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।  कुलपति के पदभार ग्रहण करने के पश्चात् संभाग आयुक्त श्री राठौर ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रू-ब-रू चर्चा कर हेमचंद विश्वविद्यालय के गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।