
(आधिकारिक घोषणा)
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के अनुरोध पर, भारत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय किया है। सेंट्रल पूल से 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लेने की स्वीकृति दी गई है। इसके संबंध में, मुख्यमंत्री ने आज ही केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर धन्यवाद व्यक्त किया है। राज्य हित में उसना चावल लेने का किया गया आग्रह केन्द्र सरकार ने स्वीकार किया है।
इस सम्मानपूर्ण निर्णय के पीछे, मुख्यमंत्री ने बताया कि डबल इंजन की सरकार के प्रभाव के कारण लंबित माँग को तत्काल समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय मंत्रिमंडल को राज्य की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की है।
More Stories
हथनीकला की शशि ठाकुर: हौसले से बदली तक़दीर, बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों और किसानों को मिलेगा ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण
‘आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया’: मुख्यमंत्री साय